Loktantra aur shiksha (लोकतंत्र और शिक्षा)
- Kolkata Pratishruti Prakashan 2021
- 159 p.
डॉ. जनार्दन वाघमारे राज्यसभा सदस्य रहे हैं। आप राजर्षि शाहू कॉलेज, लातूर (महाराष्ट्र) के संस्थापक प्राचार्य रह चुके हैं। आपके नेतृत्व में इस कॉलेज में एक नयी शिक्षा पद्धति निर्मित हुई, जिसे ‘लातूर पैटर्न’ के नाम से जाना जाता है। आप स्वामी रामानन्द तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय, नांदेड (महाराष्ट्र) के संस्थापक कुलपति रह चुके हैं। साथ ही आप लातूर के लोक-निर्वाचित नगराध्यक्ष भी रहे हैं।