DeMarco, M. J.

The millionaire fastlane - Bhopal Manjul Publishing House 2022 - xv, 411 p.

लाखों की कमाई के लिए एक तेज रास्ता है, एक छोटा रास्ता जिसे गणित ने तैयार किया है, जिससे आप जल्द ही अमीर बन सकते हैं। मुख्य धारा के वित्तीय गुरू आपको अंधेरे में रखते हुए यह मानने के लिए मजबूर कर देते हैं कि केवल अनियंत्रित और अप्रत्याशित बाज़ार पर आंख मूंदकर भरोसा करके ही दौलत कमाई जा सकती है : शेयर बाज़ार, रोजगार का बाज़ार और आवासीय बाज़ार। वह आपके सपनों को मिटा देने वाला एक सिद्धांत तैयार कर बताते हैं - धीमे अमीर बनो, जो आपको बुढ़ापे में अमीरी के सपने में उलझाकर रख देता है। ऐसी वित्तीय रणनीतियों के लिए आपको अपनी जवानी कुर्बान कर देनी पड़ती है जो केवल बुढ़ापे में जाकर ही लाभ देती है। अगर आपने इस धीमे रास्ते को दौलत की मूल योजना के तौर चुना तो आपका वित्तीय भविष्य दिशाहीन होकर लापरवाही के साथ उम्मीद और प्रार्थना की नाव पर हिचकोले खाता रहेगा।

उन लोगों के लिए जो साधारण होने का बोझ ताउम्र नहीं ढोना चाहते और ढलती उम्र में जाकर अमीर नहीं बनना चाहते, एक विकल्प उपलब्ध है - असाधारण दौलत तक ले जाने वाला एक तूफ़ानी रास्ता, जो किसी भी अन्य रास्ते की तुलना में आपको ज़्यादा तेज गति से वित्तीय आज़ादी की ओर ले जाएगा।
(https://manjulindia.com/the-millionaire-fastlane-hindi.html)

9789355431127


Finance, Personal
Wealth
Financial security

332.024 / DEM