Swasthya kranti
- New Delhi Manjul Publishing House 2023
- 348 p.
विश्व-प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और उधमी पाल ज़ेन पिल्ज़र आपको अगले टि्रलियन डालर क्षमता वाले उधोग - स्वास्थ्य - का दोहन करने की राह दिखाते हैं। वे भविष्यवाणी करते हैं कि मौजूदा 200 करोड़ डालर का विटामिन और अन्य स्वास्थ्य संबंधी वस्तुओं की बिक्री का व्यापार, अगले दस सालों में सालाना 1 टि्रलियन डालर से ज़्यादा तक पहुँच जाएगा। वे बताते हैं कि इस स्वास्थ्य क्रांति में उधमी और निवेशक किस प्रकार अपनी किस्मत आज़मा सकते हैं।